अमेरिका ने अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं करने पर पाकिस्तानको दिया करारा झटका . व्हाइट हाइस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहने और अपनी सरजमीं से उनके पनाहगाह को नेस्तनाबूद करने में विफल रहने को लेकर अमेरिका द्वारा पाकिस्तान कोदी जा रही मिलने वाली दो अरब डॉलर की मदद और सैन्य उपकरणों (हथियारों) की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है.
नववर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद पाकिस्तान को सभी सुरक्षा सहायता रोकने का यह कदम उठाया गया है. ट्रंप ने ट्वीट में आरोप लगाया था कि पाकिस्तान ने अमेरिका को झूठ और फरेब के सिवा कुछ नहीं दिया है और उसने पिछले 15 बरसों में 33 अरब डॉलर की अमेरिकी मदद के बदले में आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराया है.
loading...