मऊरानीपुर (झाँसी)- वेद्रपकाश शुक्ल खनन सर्वेक्षक खनिज विभाग झाँसी ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि मुकेश राय पुत्र स्व. मोहन लाल निवासी देवरी सिंहपुरा रानीपुर, आशीष राय पुत्र घनश्याम राय निवासी रानीपुर, जयहिन्द पुत्र लेखराज सिंह निवासी सिरधरपुरा रानीपुर के द्वारा सुखनई नदी से अवैध रुप से बालू का खनन कर डम्प की गयी। साथ ही इन लोगों के पास से बालू बरामद भी की गयी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 379, 411 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।, updated by gaurav gupta

loading...