मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की बेटी मीशा आगामी 26 अगस्त को एक साल की होने जा रही हैं. रविवार को शाहिद ने मीशा की एक बेहद क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी फुटबॉल खेलती दिख रही हैं. मीशा ने अपने हाथों पर बॉल पकड़ रखी है, जबकि शाहिद उनके ठीक पीछे बैठे हैं.

बताते चलें कि, शाहिद इन दिनों फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. ‘पद्मावति’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर वे फैमिली के साथ फॉरन ट्रिप पर निकल पड़े हैं. इस लॉन्ग वेकेशन के दौरान वे परिवार के साथ मीशा का पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे.

#playtime with lil missy

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शनिवार को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी मीरा राजपूत और उनकी बहन के साथ भी एक फोटो साझा की थी. फैमिली ट्रिप पर निकलने की जानकारी वे अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर दे चुके हैं.

Shahid, Mira & Mira's sister????

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

First family vacay. And we are off. ????????

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें, 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके शाहिद कपूर इन दिनों फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावति’ में बिजी हैं. फिल्म में शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अहम रोल निभाएंगे.

loading...