दिल्ली। राजेंद्र भवन आई॰टी॰ओ॰ दिल्ली में रौनियार वैश्य सभा दिल्ली ने होली व पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें रौनियार समाज के कई अग्रणी लोग शिरकत किए जो देश के लिए भी अपनी सेवा दे रहे है।
कार्यक्रम को राजनीति से दूर पूर्ण पारिवारिक रखा गया जिसमे सब एक दूसरे को जाना पहचान अपने विचार एक दूसरे से आदान प्रदान किए। साथ में मिल बैठकर गुज़िया, पकोड़े, ठनढाई ,माल पुवा और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिए। गौरतलब बात यह है कि पता ही नहीं चल रहा था की कौन छोटे और कौन बड़े है सब असमानता को भुला कर समान रूप से अपने परिवार और स्वजातीय से मिल रहे थे। आनंद ही आनंद का माहौल  था …
कार्यक्रम में आई॰पी॰एस॰ श्रीमती रंजू गुप्ता जी, IRS श्री समीर कुमार जी, आई॰आर॰एस॰ श्री पार्थ गुप्ता जी , पारस नाथ गुप्ता (चेयरमेन) , मकेंद्र गुप्ता,आई॰ई॰एस॰ अमर गुप्ता जी, Ext Eng. श्री रमेश गुप्ता जी उद्धोगपति श्री रामनाथ गुप्ता जी,श्री प्रदीप गुप्ता जी, अनिल गुप्ता, चंचल गुप्ता, डॉक्टर मिसज़ चंचल गुप्ता एस॰पी॰जी॰ श्री राजीव गुप्ता जी, ग्रूप कैप्टन श्री के॰पी॰ गुप्ता जी ,के॰के॰ आज़ाद जी, ई॰टी॰वी॰ से श्री विकास गुप्ता जी, श्री रमेश जी (महासचिव vwf) प्रेम लाल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार व कवि श्री विष्णु गुप्त जी Rtd जज श्री अरुण गुप्ता जी सहित दिल्ली एन॰सी॰आर॰ के कई उच्च अधिकारी, समाजसेवी व मान्यजनों की गौरवमयी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता चरम पर था।
कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु टीम के सभी सदस्यों को  कोटि कोटि बधाई दिनेश गुप्ता ने दी  व आभार व्यक्त किया।
ख़ासकर संजीव जी(महासचिव) विशाल जी (समन्यवयक) रीना जी (संयोजक), राजीव रंजन जी (मुख्य संयोजक) पूनम जी( महासचिव महिला मंच) डॉक्टर प्रदीप गुप्ता( वरिष्ठ उपाध्यक्ष)नमिता जी , और सबसे अहम ज़िम्मेदारी काउंटर सम्भाले हेतु मनोज गुप्ता जी(गुरगाँव) का हार्दिक आभार प्रकट किया गया है । कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रंगारंग कार्यक्रम का लोग भरपूर आनंद लेरहेथे।ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो

loading...