गया – परिवार नियोजन पर सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए जिले मे 11 जुलाई से सारथी जागरूकता रथ चलाया जा रहा है यह रथ जिले के गाँवों मे घूमकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्य,लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली विभिन्न उपायों के संदर्भ में आमजन को जानकारी दे रहा है।

रूट प्लान के तहत दौरा : जिले के सभी प्रखण्डों के चिन्हित गाँवों मे सारथी रथ के दौरे के लिए रूट प्लान बनाया गया है और इस प्लान के तहत शनिवार को मोहनपुर प्रखंड के बगुला, सेरियावां, एरकी एवं चेरकी पंचायत के डंगरा, चरकेरिया, शेखवारा,सागरपुर एवं इटवान गाँव मे सारथी जागरूकता रथ ने दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया है साथ ही रविवार को डुमरिया प्रखण्ड के मधुरी,बोधीविघा एवं टेकराला गाँव मे सारथी रथ दौरा कर लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देगा।ऐसे फैलाई जा रही जागरूकता: सारथी जागरूकता रथ को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और इसमें जीपीएस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है लोगों को आकर्षित करने के लिए इसमें एलईडी स्क्रीन भी लगाया है इससे सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति संदेश को प्रभावी रूप से आम लोगों तक पहुंचाने मे आसानी हो रही है इसके अलावा परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए फ़्लेक्स एवं बैनर का भी इस्तेमाल किया जा सराहा है परिवार नियोजन के उपायों के संदर्भ में लिफ़लेट एवं अस्थायी सेवा के तहत गर्भनिरोधकों जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों( माला-एन, छाया एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण भी किया जा रहा है और साथ ही स्थायी सेवा यथा महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसवोपरांत नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसवोपरांत कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सुई-अंतरा लगवाने हेतु पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। राजकुमार/धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta 

loading...