बिहार – गया 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था और इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं इसी संदर्भ में शुक्रवार की शाम शहर के रामसागर स्तिथ गायत्री शक्तिपीठ,गया के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई चिन्मय युवा प्रकोष्ठ व कन्या जागृति मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘कारगिल युद्ध’ में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 501 दीपों का दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया है अमर जवान वीर शहीद के आत्मा के शांति के लिए कर्मकांड कार्यकर्ता सुरभि मिश्रा और नेहा मिश्रा द्वारा कराया गया।दीप महायज्ञ की शुरुआत में लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गायत्री को याद किए गए और श्रद्धांजलि देने एवं दीप यज्ञ को लेकर गायत्री परिवार के युवाओं में गजब का देशप्रेम और सैनिकों के प्रति सम्मान और उत्साह देखने को मिल रहा था और वहीं दूसरी ओर महामंत्र गायत्री मंत्र से पूरा परिसर गूंज रहा था दीपों की रोशनी एक अलग छंटा बिखेर रही थीबाल संस्कार शाला प्रभारी मनीष कुमार शुक्ला ने कहा कि यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का,जो हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और यह दिन समर्पित है उन्हें,जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया एवंचिन्मय युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख संजीत कुमार ने बताया कि कारगिल युद्ध में हमारे लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद व 1300 से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश अपने जीवन के 30 वसंत भी नही देख पाए थे इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह किया,जिसकी सौगन्ध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है दीप यज्ञ के दौरान कन्या जागृति मंडल की सक्रिय कार्यकर्ता आकांक्षा पटेल द्वारा भव्य रंगोली का प्रदर्शन किया गया है दीप यज्ञ को सफल बनाने में चिन्मय युवा प्रकोष्ठ, कन्या जागृति मंडल,बाल संस्कार शाला,महिला मंडल ने अहम योगदान दिया।इस अवसर पर संजय शर्मा,राधेश्याम श्रीवास्तव,किरण वर्णवाल,अंकिता कुमारी,विभा रानी,मनीष मिश्रा,सुमित कुमार,श्रीराम,राजीवरंजन कुमार,अंकित राज,लोकेश कुमार,रवि कुमार,जितेंद्र कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। रिपोर्ट – रमेश गुप्ता updated by gaurav gupta

loading...