बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया विष्णुपद मंदिर परिसर में आयुक्त मगध प्रमंडल गया तथा जिला पदाधिकारी गया की गरिमामय उपस्थिति में पितृपक्ष मेला 2019 के अवसर पर विशेष बस सेवा का शुभारंभ परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है इस अवसर पर माननीय परिवहन मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं को सुलभ,सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी परिवहन विभाग की है। माननीय मंत्री द्वारा पथ परिवहन निगम के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और बताया कि निगम बस के संवाहको तथा चालकों को ईमानदारी पूर्वक यात्रियों की सेवा करनी है और कर्तव्यनिष्ठा से सेवा प्रदान करने वाले ऐसे कर्मियों को मेला की समाप्ति के उपरांत पुरस्कृत भी किया जाएगा। निगम के प्रशासन मुख्य द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर गया शहर के तीन मार्गो यथा मार्ग संख्या 111 विष्णुपद से बोधगया, मार्ग संख्या 222 विष्णुपद से रेलवे स्टेशन एवं मार्ग संख्या 333 विष्णुपद से प्रेतशिला के लिए बस सेवा अंतर्गत कुल 15 बसों का परिचालन कराया जाएगा साथ ही बोधगया से नालंदा, राजगीर एवं गया से गाजियाबाद तक के लिए वोल्वो बस सेवा का परिचालन प्रतिदिन किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी गया ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यहां के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के लिए रिंग बसों का संचालन किए जाने के लिए प्रशंसा व्यक्त की गयी है जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन पितृपक्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुरक्षा सुविधाएं को उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है एवं इसके लिए सभी स्तरों पर कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है उक्त अवसर पर सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, उप विकास आयुक्त, नगर निगम के आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे क्षेत्रीय प्रबंधक गया द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया है बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस गया से बोधगया डोभी, शेरघाटी, औरंगाबाद, सासाराम, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा होते हुए गाजियाबाद को जाएगी एवं इनमें रेड बस से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है *वोल्वो सुपर लग्जरी बस का परिचालन पितृपक्ष मेला के अवसर पर पहली बार किया जा रहा है।* बोधगया से नालंदा के लिए वोल्वो बस गया मानपुर वजीरगंज होते हुए जाएगी और इन बसों में यात्री किराया निर्धारित किया गया है गया के लिए रुपया26, वजीरगंज रुपया75, हिसुआ रुपया115 ,राजगीर रुपया165, नालंदा रुपया200 निर्धारित किया गया है दिल्ली के लिए संचालित वोल्वो बस का किराया जिनमें गया से दिल्ली 1620 रुपया, बोधगया से दिल्ली 1600 रुपया, गया से बनारस 450 रुपया, गया से प्रयागराज ₹630, गया से कानपुर रूपया 1030, गया से आगरा 1400 रुपया निर्धारित किया गया है। updated by gaurav gupta 

loading...