बिहार/भोजपुर – जन अधिकार पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी भोजपुर जिला इकाई द्वारा किसान आंदोलन में शहीद किसानों एवं पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के स्मरण में कैंडल मार्च का आयोजन जेपी स्मारक के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया गया।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ राजू सिंह द्वारा किया गया एवं संचालन  आरा पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष सनोज यादव ने किया।पार्टी के प्रवक्ता डा० बबन यादव ने कहा कि  दो साल बित गये  अभी तक पुलवामा कांड का कोई सुराग नही मिला सरकार नकाम है इसे जल्द इस्तीरफा दे देना चाहिए। के प्रधान महासचिव  श्री कमलेश तिवारी जी ने कहां की 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ था उसमें शहीद जवानों  के स्मरण में हम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अमर जवानों को  श्रद्धांजलि देने का काम किया।पार्टी के महासचिव डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले में जो सैनिक शहीद हुए हैं उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा और उन वीर शहीदों को हम सभी कार्यकर्ता नमन करते हैं।जाप युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव ने कहा कि आज का दिन काला दिवस के रूप में हर  साल मनाया जाएगा हमें उन सभी शहीद सैनिको  के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनकी शहादत सदियों तक अमर रहेगी वही जाप नेता मनोज सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद किसानों  के साथ-साथ पुलवामा में शहीद सैनिकों को विशेष नमन करते हैं इस सभा में मुख्य रूप से पार्टी के नेता विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा मृत्युंजय कुमार सनी कुमार राजू बाबा ब्राह्मण सनोज चौधरी दीपक कुमार अमन कुमार  सोनू पांडे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार/ updated by gaurav gupta 

loading...