बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह से परेशानी न हो इसके लिए बिहार सरकार से जिला प्रशासन तक पूरी गंभीरता के साथ उनके सुविधा के लिए कई तरह की कमी नहीं हो आज उसी क्रम में रविवार को पितृपक्ष मेला क्षेत्र के सीताकुंड स्थित जदयू के नगर निकाय प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए नि: शुल्क विश्राम की व्यवस्था पेयजल,चाय शिविर कैम्प लगाया है ज जिसका उद्घाटन गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने फीता काटकर किया और इसी दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व जदयू नेता चंदन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से पिंडदानियों को पेयजल व चाय पिलाया और तैयारियों के बारे में लोगों से जानकारी भी ली एवं इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों का सुविधा के लिए जहां जिला प्रशासन २४ घंटे एक करने में जुटी है वहीं गया शहर की सामाजिक कार्यकर्ता का भी सहयोग बढ़चढ़ कर मिल रहा है वहीं जदयू नेता चंदन यादव ने बताया कि जहां पिंडदानियो की सुविधा के लिए जहां मुख्यमंत्री से प्रशासन तक रात-दिन जुटे हुए है वहीं छोटा सा सहयोग मेरे द्वारा शिविर कैम्प के माध्यम से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि शिविर कैम्प में निशुल्क पेयजल-चाय की व्यवस्था की गई है और इसके अलावा उनके लिए विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। updated by gaurav gupta

loading...