बिहार (संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में पर्यावरण बचाओ एवम जल संरक्षण का संकल्प लिए हुए पिचकारी संस्था के सदस्यों द्वारा एक बार पुनः गया के एक निकटव्रती गॉंव छतहार वृक्षा रोपण का कार्यक्रम सम्पन किया,जिसमे गॉंव के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 200 वृक्ष मात्र 2 घंटे में लगाया और जिसमे कुछ प्रमुख ग्रामीणों में से सत्येंद्र यादवमुखिया जी,राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी ,दिनेश यादव जी ने महत्वपूर्ण सहयोग किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद सभी ने पेड़ो का रख रखाव ओर बचाव का संकल्प लिया गया और वृक्षारोपण की अद्ध्यक्षता पिचकारी संस्था की अधयक्ष प्रिया कुमारी ओर सचिव सिमरन कुमारी जी ने किया इनके सहयोगी में संस्था के अधिवक्ता अनूप कुमार,अभय कुमार,नन्ही जी,रश्मि जी ,मृणाली जी, अनुराग जी ,गोल्डन जी ने महत्पूर्ण साथ दिया है और इस पेड की सुरक्षा और बड़े होने तक देखने का प्रण लिया गया। updated by gaurav gupta

loading...