केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह अपने मिशन कश्मीर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज यानी कि बुधवार को अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे. जहां अपने दौरे के दौरान अमित शाह राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे, वहीं इसके साथ ही विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. आपको बता दें कि ये पहली बार है कि गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं.

श्रीनगर में होने वाली अपनी इस बैठक के दौरान अमित शाह राज्य की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो, इस तरह कि खबर है कि अमित शाह अमरनाथजी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी.

अपने इस दौरे पर अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे. दूसरी और इस तरह कि भी खबर है कि अमित शाह इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात कर सकते हैं और उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा से संबंधित स्थिति पर भी चर्चा कर सके हैं.

Updated by: Reema Bhardwaj

loading...