बेगूसराय- .पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा माताओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरूओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कारगिल विजय भवन में आयोजित की गई.जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी राहुल कुमार एवं एडीएम के साथ साथ पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.उक्त कार्यशाला में जिले सभी प्रखंडों से धर्मगुरुओं ने भाग लिया.अपने उद्घाटन भाषण में जिला पदाधिकारी ने समाज में धर्मगुरुओं की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.इस दौरान जिला पदाधिकारी ने समाज में फैले कुरूतियों एवं भ्रांतियां दूर करने में धर्मगुरुओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की.उन्होने बताया सभी समाज में धर्मगुरूओं की गहरी पैठ होती है.तथा समाज के लोगों को भी धर्मगुरुओं पर आस्था एवं विश्वास होता है.उन्होने कहा धर्मगुरुओं के द्वारा अज़ान एवं नमाज़ के उपरांत जबकि शिवचर्चा के दौरान समाजिक कुरुतियों एवं भ्रांतियों को दूर करने की दिशा में बेहतर पहल कर सकते हैं.जिससे हमारे देश में स्वस्वथ्य एवं मजबूत समाज निर्माण का सपना साकार रूप धारण कर सकेगा.वहीं कार्यशाला में प्रशिक्षक मनोज नरेश, सुशील कुमार, रचिता मलिक एवं डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी के द्वारा बारी-बारी से कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.साथ ही साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर पिरामल के अवधारणाओं से अवगत कराया गया.इस दौरान स्तनपान एवं संस्थागत प्रसव पर धर्मगुरुओं से धार्मिक दृष्टिकोण के आधार पर राय पुछा गया.जहां धर्मगुरुओं ने धार्मिक आधार पर अपना-अपना वक्तव्य दिया.इस दौरान प्रशिक्षक ने संस्थागत प्रसव के लाभ,जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराने, गर्भधारण के तुरंत बाद पीएचसी में रजिस्ट्रेशन कराने, नियमित जांच एवं टीकाकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.कार्यशाला में धर्मगुरुओं ने संस्थागत प्रसव एवं स्तनपान कराने मे समाजिक कुरूतियों की बात स्वीकार करते हुए पिरामल फाउंडेशन के कदम को सराहनीय करार दिया.धर्मगुरूओं ने कहा बेहतर भारत के भविष्य एवं स्वस्थ एवं मजबूत समाज के निर्माण में पिरामल फाउंडेशन का यह कदम आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा.वहीं उपस्थित धर्मगुरुओं ने कार्यशाला के उपरांत समाजिक कुरूतियों एवं भ्रांतियों को दूर करने में अपनी महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया.कार्यशाला के सफल संचालन में पिरामल फाउंडेशन के सदस्य गण तत्पर दिखे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता