बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के नगर विधायक सह बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया के ग्रामीण क्षेत्र स्थित कंडी नवादा वार्ड नं 5 में स्थानीय धान रोपनी करते हुए कृषक महिलाओं से कृषि पर विशेष बातचीत की इस दौरान कृषक महिलाओं ने अपनी व्यथा को सुनाया है उस पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्राप्त वर्षा ना होने के कारण धान का शत-प्रतिशत आच्छादन नहीं हो पाया एवं धान की फसल के पांच पटवन हेतु डीजल अनुदान दिया जा रहा है और इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया गया कि राज्य में 3 लाख 30 हजार हेक्टर में खेती के लिए धान बिछड़ा तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है जो अभी तक 99% उपलब्धि आंकी गई है बिहार राज्य में 33 लाख हेक्टेयर धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अभी तक 26 लाख 67 हजार हेक्टर में धान का अच्छादन हुआ है सबसे अधिक कैमूर जिला में हुआ है सबसे कम गया,शेखपुरा एवं जहानाबाद में सबसे कम 50 प्रतिशत अच्छादन हुआ है और नवादा जिला में 37% में 40% से कम हुआ है पूरे हुए क्षेत्रों में फसल योजना के तहत जिलों में वैकल्पिक खेती के लिए मक्का अरहर एवं उड़द की गई है गया के आमस में आज से वितरण शुरू हो गई है मंत्री ने किसानों की खुशहाली की विशेष कामना भी की है। updated by gaurav gupta

loading...