AAN:- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस साल युवा खिलाड़ियों के दम पर खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी। इस साल टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई हैं, कार्तिक इससे पहले साल 2010 में कुछ मैचों में दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इस सीजन केकेआर की सबसे बड़ी समस्या टीम के मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन, आंद्रे रसल और मिशेल जॉनसन का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है, वहीं सुनील नरेन एक बार फिर गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में केकेआर की टीम इस सीजन किस तरह का प्लेइंग इलेवन का चुनाव करती है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि, टूर्नामेंट से ठीक पहले केकेआर की टीम को एक राहत बड़ी खबर मिली है। केकेआर ने इस साल ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस लिन को 9.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। लिन पिछले कुछ समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे, यही वजह थी कि वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।क्रिस लिन ने केकेआर फैन्स को भरोसा जताया है कि वह टूर्नामेंट के पहले मैच से ही टीम के साथ शामिल होने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ”उनका कंधा अब पहले से बेहतर स्थिति में है और वह लगातार डॉक्टर्स की देख-रेख में हिफाजत के साथ रह रहे हैं। लिन के मुताबिक वह 8 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से ही केकेआर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे। अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क