सहरसा – मा ने कहा – एहेन बिपतिया केना क सहबे हो भगवान

खाली पड़ गया मां का आंचल एक साथ दो पुत्र की हुई मौत

सब्जी के गर्म टब में गिरकर हुआ जख्मी इलाज के दौरान मौत

सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड की घटना

मां का आंचल खाली पर गया एक साथ ही 2 पुत्र का मृत्यु हो गया. एक साथ दो पुत्र का मृत्यु अपनी आंखों के सामने देखना एक मां के लिए इससे और बड़ा और दुर्भाग्य क्या हो सकता है. ऐसा ही मामला नवहटा प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के बरबा में देखने को मिला है. आपको बताते चलें बरबा निवासी संतोष यादव के दो पुत्र मोनू कुमार व सोनू कुमार का सब्जी के गर्म टब में गिरने के कारण मृत्यु हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बरबा निवासी संतोष यादव के चाचा के यहां पिछले चार दिनों से सत्संग भजन अष्टयाम का कार्यक्रम हो रहा था. शुक्रवार को संतोष के चाचा के यहां कुछ बच्चों का मुंडन संस्कार भी हुआ. जहां ग्रामीणों को खाने के लिए बड़े भोज का भी आयोजन किया गया था. वही संतोष यादव के पुत्र 7 वर्षीय सोनू कुमार अपने भाई को गोद में लेकर घर के बरामदे पर खेल रहा था. उसी समय अचानक पैर फिसलने के कारण वे सब्जी के गर्म टब में दोनों भाई सोनू और मोनू गिर गया. और दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया. जहां रास्ते में ही छोटे पुत्र मोनू कुमार की मृत्यु हो गई. वहीं 7 वर्षीय सोनू कुमार को तत्काल डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया .जहां देर रात स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए आईजीएमएस पटना रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही इलाज के लिए ले जा रहा था. जहां हाजीपुर के समीप उनकी भी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर छा गया. भोज के लिए चाचा के घर में बना खाना भी बेकार पर गया. भोज खाने आए लोगों ने भी शोक में इस तरह डूब गया की सबकी आंखों से खुशी के मौके पर गम की आंसू बहने लगा. और संतोष यादव के ऊपर तो मानो की 2 पुत्र की एक साथ मृत्यु होने पर पहाड़ ही टूट गया. संतोष यादव को तीन पुत्री व दो पुत्र था. जिसमें दो पुत्र की मृत्यु ही हो गई. अब उन्हें तीन पुत्री को ही अपना पुत्र मानकर जीवन गुजारना पड़ेगा. मृत सोनू कुमार व मोनू कुमार को संतोष यादव के चचेरे भाई के द्वारा ही मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही संतोष यादव के पत्नी का भी तबीयत बिगड़ने के कारण स्थानीय डॉक्टर के पास भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है। राजेश डेंजिल ग्राउंड जीरो से यह खास रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...