बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान के तहत काॅलेज इकाई का गठन किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता अभाविप काॅलेज इकाई की घोषणा करते हुए कहा कि इकाई के कार्यकर्ता काॅलेज आनेवाले सभी छात्र – छात्राओं वर्ग में आने के लिए प्रेरित करें और उन्हें विद्यार्थी परिषद के रचनात्मक कार्यों से जोड़ें। नामांकन के समय छात्रों को कोई कठिनाई नही हो, इसके लिए सहायता काउंटर लगायें। काॅलेज इकाई और काॅलेज प्रशासन में आपसी समन्वय हो ताकि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रूप से चल सके। छात्रहित में विद्यार्थी परिषद के मांगों पर काॅलेज प्रशासन यथासंभव सहयोग करेगी। काॅलेज इकाई कार्यकारिणी इस प्रकार है अध्यक्ष साजन कुमार, मंत्री प्रहलाद कुमार अमर, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, दिलीप कुमार साह, शुभम कुमार सोनी, सहमंत्री ऋषभ कुमार पासवान, प्रभात कुमार मंडल, सतीश कुमार, सनोज कुमार यादव, एसएफडी प्रमुख सत्यव्रत कुमार, कलामंच प्रमुख जितेन्द्र कुमार पासवान, एसएफएस प्रमुख अक्षय आनंद, सोशल मीडिया प्रमुख रवि शर्मा, सदस्य सुमित कुमार, आदिल आनंद, लक्ष्मण कुमार, चंदन मेहरा, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार एवं रंजन कुमार को दायित्व दिया गया है।
प्रदेश सहमंत्री शशि शेखर कुमार दायित्ववान कार्यकर्ताओं को दायित्व बोध कराते हुए कहा विद्यार्थी परिषद में पद नही दायित्व होता है, इसलिए सौ प्रतिशत दायित्व का निर्वहन करें। काॅलेज परिसर में छात्रों की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहें और संगठन दिशा निर्देशों का पालन करें। अपने में नेतृत्व के गुण और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करें, इसमें विद्यार्थी परिषद हर कदम पर मौका देगी।
जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि राष्ट्रव्यापी सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान के तहत देशभर के शिक्षण संस्थानों में यह अभियान चलाए जा रहे हैं, संगठन के विस्तार में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से सुदूर गाँव स्थित शैक्षणिक परिसरों में भी हमारी पहुँच हो रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बनमनखी प्रखंड के अभियान प्रमुख सह नगर मंत्री कुमार गौरव कर रहे थे। इस मौके पर प्रध्यापक प्रो. डा. सीके मिश्रा, वीर नारायण सिंह, बड़ा बाबू अवधेश साहब, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, अमित जयसवाल, अनिल कुमार, विजय पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...