नोएडा । नोएडा सेक्टर 68 स्थित हल्दीराम कंपनी में भीषण आग लगी है। यह घटना बुधवार शाम को हुई। जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 7 बजे सेक्टर 68 स्थित हल्दीराम कंपनी की एक इकाई में भयंकर आग लग गई। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

loading...