रोम: भूकंप के झटकों से हिला इटली. इटली के दक्षिणी द्वीप इस्चिया में सोमवार आए भूकंप के झटके में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 25 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकानोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी (आईएनजीवी) के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 8.57 बजे महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही.

भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिसमें एक गिरजाघर भी शामिल है. इमारत का मलबा ढहने से एक महिला की मौत हो गई.

इटली के टीवी ला7 ने कासामिसिओला के उपमहापौर के हवाले से बताया कि सात लोग लापता हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

loading...