नई दिल्ली: भारत में अप्रैल-जून तिमाही में कंप्यूटरों की बिक्री 18 फीसदी की गिरावट दर्ज गई. शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार इस अवधि में कुल 17.5 लाख कंप्यूटर इकाइयों की बिक्री हुई. इसके पीछे अहम कारक जीएसटी व्यवस्था लागू होना है.

उपभोक्ता कंप्यूटर श्रेणी में बिक्री इस अवधि में सालाना आधार पर 22.7 प्रतिशत घटकर 8.1 लाख इकाई और वाणिज्यिक कंप्यूटर श्रेणी में 13.4 फीसदी घटकर 9.4 लाख इकाई रही. कंपनी के भारतीय परिचालन के सहायक शोध प्रबंधक (उपभोक्ता उपकरण) मनीष यादव ने कहा कि विवेकाधीन व्यय का परिदृश्य बेहतर है.

हालांकि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की संभावना के चलते माध्यम सहयोगियों का रवैया सावधानीपूर्ण रहा और उन्होंने अपने स्टॉक को कम करने का निर्णय किया, इसलिए इस दौरान बिक्री में गिरावट हुई. हालांकि उसने आने वाले महीनों में इसमें सुधार की संभावना जताई है.

loading...