वीडियोकॉन लोन केस में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ की. आपको बता दें कि यह पूरा मामला साल 2009 और 2011 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दिए जाने में कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टचार से जुड़ा है.
इस मामले में ईडी को जांच के दौरान गैर कानूनी लेन-देन से संबंधित कुछ सबूत भी मिले थे. जिसके बाद मार्च में ईडी इस मामले की जांच के सिलसिले में चंदा कोचर के आवास और उनके कार्यालयों पर कई बार छापेमारी भी कर चुकी है. Updated by: Reema Bhardwaj
loading...