सहारनपुर – उत्तराखंड जिला हरिद्वार थाना भगवानपुर पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाजायज तस्कर को 500 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार और कार्रवाई करते हुए चालान कर भेजा जेल पुलिस इस गिरोगे के सरगना की तलाश मे
जूटी है जिसमें ग्राम काले वाला थाना भगवानपुर के ग्राम काले वाला का मुख्य सरगना बताया जा रहा है जिसका नाम हमीद पुत्र साकिर उर्फ छोटा मुख्य सरगना है पुलिस अब पुलिस इस सरगना को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है थाना अधीक्षक का कहना है कि किसी भी सूरत में अफीम चरस गांजा और आदि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी लीला राणा ग्राम गंगगाली को धोखाधड़ी से काले वाले के बीच रास्ते में बुलाकर व उसके हाथ में एक चरस का थेला देकर चले गए कि हम आपके पैसे ला रहे हैं क्योंकि लीला राणा ने तकरीबन ढाई साल पहले ₹30000 रुपए साकिर उर्फ छोटा को हाथ उधार दिए थे लेकिन साजिश के तहत पैसे ना देने के बजाय उसने लीला राणा गंगगाली को ही फसा दिया अब सवाल यह उठता है कि पुलिस सरगना की तलाश कब तक करती है और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमन में लाई जाएगी क्योंकि छोटा उर्फ साकिर गैर कानूनी तरीके से नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।
रिपोर्ट अनुभवी आंखें न्यूज़ मुजम्मिल के साथ रवि सिसोदिया की रिपोर्ट,  updated by gaurav gupta 

loading...