बनमनखी (पुर्णिया): सांख्यिकी स्वयंसेवकों की एक बैठक बजरंगबली मंदिर बीआरसी भवन के पास आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित स्वयंसेवकों को अध्यक्ष पंकज कुमार जी ने बताया कि जातिगत जनगणना में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की गणना कार्य शिक्षक, मनरेगा कर्मी, जीवीका दीदी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कराए जाने के निर्णय के विरोध में रोष प्रकट किया गया,चुंकि यह कार्य प्रशिक्षित कर्मियों का है एवं पुर्व में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश भी पारित है कि मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक गणना कार्य हेतु प्रशिक्षित हैं साथ ही इस तरह का कोई कार्य आगे आता है तो मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी तो फिर क्या कारण है कि सरकार इन सांख्यिकी स्वयंसेवकों को नजरंदाज कर रही है,अगर सरकार मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों से गणना कार्य नहीं कराती है तो विवश हो कर हम सभी सांख्यिकी स्वयंसेवकों को माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाना होगा ,इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल सांख्यिकी स्वयंसेवक जो शामिल रहे पंकज कुमार,पवन यादव, गोपाल साह,अमित कुमार, दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता,नरेश कुमार, हेमन्त कुमार हिमकर ,सुमन राज,गौतम कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार झा, बिन्देसरी रमानी,अभिनीत कुमार, संतोष कुमार, छत्रपति राय,बच्चनदेव चौपाल,संजीत कुमार मुकेश झा, शम्भु कुमार, बिनोद कुमार सहित दर्जनों मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

updated by gaurav gupta 

loading...