18वां शहादत दिवस पर याद किए गए कामरेड गया यादव
जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – सामंतवाद विरोधी किसान संघर्ष के जुझारू माले नेता और नेहालपुर पंचायत के लोकप्रिय मुखिया कामरेड गया यादव के 18वां शहादत दिवस पर रतनी प्रखंड के जयकरन विगहा में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन किसान नेता का राजेश्वरी यादव ने किया।एक मिनट सामुहिक मौन श्रद्धांजलि के बाद माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर सभा की शुरुआत हुई जिसमें अध्यक्षता कामरेड विजय यादव ने किया। संकल्प सभा को किसान महासभा के राज्य सचिव कामरेड रामाधार सिंह, माले जिला सचिव कामरेड श्रीनिवास शर्मा, किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राजेश्वरी यादव, रतनी प्रखंड सचिव कामरेड करीमन दास,कुर्था के जिला पार्षद व माले नेता कामरेड महेश यादव, मनरेगा मजदूर सभा के जिला संयोजक कामरेड ललन किशोर आजाद, रतनी प्रखंड प्रमुख सोनी देवी नेहालपुर पंचायत के मुखिया रामाशंकर धीरज, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम, राजद नेता चंदन यादव, झुनाठी मुखिया सुरेश यादव, पिंजरा मुखिया श्री तेतर यादव, श्री नरेश यादव पूर्व मुखियाललित कुमार यादव,राजीव रंजन ऐपवा नेत्री महेन्द्री देवी कामरेड नीतीश कुमार यादव,का प्रमोद यादव,का रामबाबू , कामरेड राजनंदन यादव राजद किसान प्रकोष्ठ के नेता श्री अरविंद चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया।
संकल्प सभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कामरेड गया यादव मजदूरों, किसानों के दिल के धड़कन थे। सामंतवाद विरोधी किसान संघर्ष के महा योद्धा कामरेड गया यादव दलित, गरीबों और किसानों की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देकर उनके अधिकार की लड़ाई और हौसला को आगे बढ़ाया है।। नेताओं ने कहा कि आज मजदूरों, किसानों पर कारपोरेट्स का हमला बढ़ गया है। एक-एक करके देश के सभी राष्ट्रीय संपत्तियों को पूंजीपतियों को सौंपने वाली मोदी सरकार किसानों से जमीन भी छीन कर अपने मित्र पूंजीपतियों को सौंप देना चाहती है। किसानों को कंगाल और बेगार बनाने पर तुली है। आज व्यापक और तीखे किसान आंदोलन के दौर में कामरेड गया यादव अक्सर याद आते रहेंगे। मजदूरों, किसानों के अधिकार के लिए उनके संघर्ष और बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत सदैव रहेगा ।
EDITED BY : Gaurav gupta