जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद में अब सिविल सर्विसेज की तैयारी पर कार्यशाला 17जुलाई को पहली बार जहानाबाद में दिल्ली के प्रसिद्ध EDen IAS इंस्ट्यूट के टॉप मेंटर होंगे छात्रों से रूबरू 12वीं के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल की तरह कर सकते हैं। यूपीएससी की तैयारी जहानाबाद । 24 जून 17जुलाई को जहानाबाद की धरती पर दिल्ली के EDEN IAS इंस्ट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद यूपीएससी तैयारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। उक्त जानकारी ॐ साई राम फिजिक्स क्लासेस के निदेशक संजीव कुमार ने देते हुए बताया कि जिस तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी 10th और 12th के बाद शुरू होते हैं। उसी तरह यूपीएससी की तैयारी भी बच्चे 12th के बाद कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि बच्चों में सिविल सर्विसेज के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए ईडेन आईएएस इंस्टीट्यूट दिल्ली की निदेशिका और बिहार की बेटी अपूर्वा भार्गव और देश के जाने माने एथिक्स एंड *essay* मेंटर गुरु तीर्थकर राय चौधरी बच्चों से रूबरू होंगे और उन्हें मार्गदर्शन करेंगे । वही केमिस्ट्री की जहानाबाद के प्रसिद्ध शिक्षक एम कुमार ने बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता विकास में यह कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि सिविल सर्विसेज में हमेशा ही बिहारियों का दबदबा रहा है। और उन बच्चों के लिए जो उचित मार्गदर्शन के अभाव में यूपीएससी तथा अन्य सिविल सर्विसेज की तैयारी नहीं कर पाते हैं। उनके लिए यह कार्यशाला कारगर साबित होगा। वहीं EDEN IAS इंस्ट्यूट के बिहार पीआरओ जयपाल आर्या ने कहा की यह कार्यशाला कम उम्र में बच्चों को सिविल सर्विसेस में बैठने के लिए प्रेरित करेगा। मौके पर इंजीनियर एस खान, सरताज सर और राघवेन्द्र सर मौजूद रहे ।

 

updated by gaurav gupta 

loading...