अररिया – जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नीति आयोग एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष(आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र, शिक्षा प्रक्षेत्र, कृषि प्रक्षेत्र एवं वित्तीय समावेशन की गहन समीक्षा हुई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले के विकास को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को प्रत्येक प्रखंड में पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केंद्र के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन नियमानुसार एवं नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में हेंल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम स्वास्थ्य को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों में प्रगति के साथ सभी आवश्यक संसाधन नियमानुसार सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। कृषि की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि किसानों को धान का उचित मूल्य मिले, इसके लिए कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर- घर-नल का जल, गली गली पक्की करण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कौशल विकास केंद्र की प्रगति को लेकर प्रबंधक डीआरसीसी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सभी कार्यपाकल पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित पदाधिकारी के कार्य प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि हर हालत में निर्धारित समय सीमा के अंदर शत- प्रतिश कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया एवं फारबिसगंज तथा कार्यपाकल पदाधिकारी नगर पंचायत जोगबनी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब, updated by gaurav gupta 

loading...