साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – साहिबगंज ट्रक परिवहन सह हस्थालन अभिकर्ता श्री महेश प्रसाद के अधीन अगस्त 2020 से लगातार ट्रक से खाघान ढलाई का कार्य साहिबगंज जेएसएससी (JSFC) गोदाम से कार्यरत हैंं।

जिसमें उनके प्रतिनिधि अमर कुमार एवं प्रिंस कुमार ने सभी ट्रक ओनर के साथ बैठक कर लिखित रूप से सभी 10 चक्का ट्रक को ₹35000/- रू 12 चक्का ट्रक को 45000/- रू महीना एवं ट्रक चालक को 1000/- रू प्रति ट्रिप देने को करार कर ट्रक से खाघान ढुलाई कराने लगे जिसमें 17 मई 2021 तक सिर्फ ट्रक को खर्च देकर खाघान ढुलाई कराते रहें जिसमें कुछ ट्रक ओनर को सिर्फ मई 2021 से सितंबर 2021 तक का महीना का राशि भुगतान किया शेष ट्रकों का भुगतान नहीं हो पाया। एवं पूर्व में मई 2021 से पूर्व का भी राशि का भुगतान ट्रकों को नहीं हुआ है सिर्फ ट्रक का रास्ता खर्च देकर ही खाघान धुलाई कराया गया था ट्रक ओनर परिवहन सह हस्थालन अभिकर्ता के द्वारा राशि भुगतान नहीं होने के कारण ट्रक ओनर एवं ड्राइवर भुखमरी के कगार पर खड़े हैं राशि का भुगतान कराने के संबंध में ट्रक ओनर द्वारा साहिबगंज

*जिला उपायुक्त महोदय रामनिवास यादव* एवं *साहिबगंज जिला खाघ आपूर्ति पदाधिकारी*

 एवं *जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम लि०*

 को लिखित आवेदन दिया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...