दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) -शुक्रवार को यात्री सेड कर्पूरी चौक लहेरियासराय में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अजातशत्रु पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि पर “दीनदयाल जनसेवी संघ” का किया गया स्थापना।स्थापना के अवसर पर पंडित जी के तस्वीर पर सभी जनसेवी पुष्पांजलि अर्पित कर दिप प्रज्वलन किया गया।इस संघ कि स्थापना के अवसर पर यात्रियों का ब्लड शुगर जाँच एवं ब्लड प्रेशर जाँच कर यात्रियों का काउंसलिंग किया गया।इस संघ के कार्यकर्ताओं का कथन है कि समाज के उत्थान के लिए समाज के सभी सदस्यों के समस्याओं को दुर करने के लिए सहयोग किया जाएगा ।एक सशक्त समाज से ही राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।संघ के स्थापना के अवसर पर मुख्य रूप से रामशरण ठाकुर, सुन्दर लाल चौधरी, डा०ओम प्रकाश सिंह,संतोष कुमार चौधरी, जय प्रकाश सिंह, संजीव चौधरी,मदन चौपाल,आदित्य कुमार, आलोक कुमार सिंह,गणित कुमार यादव,मो०आफताब आलम,गंगा नारायण चौधरी,मो०नौसाद आलम, संजय कुमार सिंह, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...