पूर्णियां( संवाददाता अशोक कुमार) – पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह ने शिविर लगाकर भीषण ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए नि:सहाय, गरीब, लाचार वृद्धजनों एवम जरूरतमंद लोगों के बीच 25 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य भर में ठंड काफी बढ़ी हुई है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण लोगों को अपने- अपने घरों से बाहर निकलने में काफी कठिनाई हो रही है । विशेषकर गरीब तबके के लोग जिनके पास रुपए नहीं रहने के कारण गर्म कपड़े खरीद पाना मुश्किल है । उनके लिए कंबल वितरण काफी फायदेमंद साबित होगा । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कंबल वितरण का कार्य आगे भी अनवरत जारी रहेगा । प्रत्येक पंचायत से पांच -पांच नि:सहाय गरीब लोगो को कंबल का वितरण किया जाना है ।
सर्दी के साथ-साथ कडाके की ठंड पड़ रही है । ऐसे में रुपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समाज के आर्थिक रूप से बेहद कमजोर लोगों के लिए ठंड किसी सजा से कम नहीं है। इसलिए हमने उन लोगों के बीच कंबल वितरण किए हैं जिनसे वह भीषण ठंड से बच सके । जिनका गुजारा किसी तरह हो पाता है । इंसानियत और मानवता के नाते प्रत्येक समृद्ध एवम संपन्न व्यक्ति को ऐसे गरीब, नि:सहाय, लाचार लोगों के लिए आगे आकर मदद करनी चाहिए। सभी महिला एवं पुरुष कंबल पाकर काफी खुश नजर आए। वही पंचायत सहायक अमरजीत कुमार ने कहा कि कंबल मिलने पर गरीब, लाचार एवं जरूरतमंद लोगों को शीतलहर से काफी राहत मिलेगी। updated by gaurav gupta