पूर्णिया से अशोक कुमार की रिपोर्ट । 

पूणियां/बिहार – पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा पूर्णिया शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर रोक लगाने एवं घटना में शामिल गिरोह को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने हेतु सुरेंद्र कुमार सरोज सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य मिथिलेश कुमार मरंगा थाना अध्यक्ष,पु.अ.नि. मनीष चंद्र यादव मरंगा थाना, परि. पु.अ. नि.आनंद कुमार एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे । इस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में तकनीकी तथा माननीय सूत्रों पर काम करते हुए चोरी के 04 मोटरसाइकिल के साथ गुर मिल्की राइस मिल के पास से 05 अंतर जिला मोटरसाइकिल गिरोह को एक साथ पकड़ा गया तथा उनकी निशानदेही पर राइस मिल के दक्षिण तरफ 03 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए मिल्की से तथा मीरगंज थाना कांड संख्या- 118/21 दिनांक 16 /10/2021, धारा – 392 भा. द. वि. में सनलिप्त अपराध कर्मी क्रमशः हिमांशु कुमार , पिता- जयप्रकाश गुप्ता साकिन- मिल्की, थाना- मरंगा, जिला पूर्णिया ।

अभिषेक कुमार, पिता- राजकिशोर यादव साकिन – बौसी, वार्ड संख्या 7 थाना- बौसी, जिला- अररिया को लूट के 01 अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया ।

 

बरामदगी :

कुल 8 मोटरसाइकिल ।

यामाहा R 15 बिना नंबर का – 01

अपाचे मोटरसाइकिल – 02

हौंडा शाइन – 01

हीरो ग्लैमर – 02

हीरो स्प्लेंडर – 02

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम : 

बाबूल आलम, पिता – मोहम्मद शमीम साकिन- मिल्की वार्ड नंबर 10, थाना- मरंगा, जिला पूर्णिया ।

मोहन सरदार, पिता- विनोद सरदार साकिन – गुर मिल्की, थाना- मरंगा, जिला- पूर्णिया ।

राकेश ठाकुर, पिता- कुलानंद ठाकुर साकिन- हरदा बाजार, थाना- मरंगा जिला – पूर्णिया ।

सुमन चौधरी, पिता- सिकंदर चौधरी साकिन- हरदा बाजार, थाना- मरंगा जिला – पूर्णिया ।

रणवीर गुप्ता, पिता- राजेंद्र गुप्ता साकिन- रायफल रेंज मरंगा, थाना – मरंगा, जिला- पूर्णिया ।

हिमांशु कुमार, पिता – जयप्रकाश गुप्ता साकिन- मिल्की, थाना- मरंगा, जिला- पूर्णिया ।

अभिषेक कुमार, पिता- राजकिशोर यादव, साकिन- बौसी, वार्ड संख्या – 7 थाना- बौसी, जिला- अररिया ।

विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है । updated by gaurav gupta 

loading...