मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – बता दें कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित हॉस्पिटल रोड मैक्स इलेवन कैंपस में श्री कृष्णा मेडिकल नर्सिंग एंड पारामेडिकल कॉलेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार व अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मुरलीगंज से क्षेत्रों में पारामेडिकल एवं नर्सिंग जैसी टेक्निकल शिक्षा से यहां के स्थानीय युवा युक्तियों को केरियर के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होगा। वही जिला परिषद अध्यक्षता मंजू देवी ने कहा कि टेक्निकल कोर्स के लिए पहले छात्र छात्राओं को बाहर जाना पड़ता था मुरलीगंज के लिए यह एक अच्छी उपलब्धि कही जाएगी ।मौके पर श्री कृष्णा मेडिकल नर्सिंग एंड पारामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि छात्र-छात्राएं के बेहतर भविष्य के लिए श्री कृष्णा नर्सिंग एवं पारामेडिकल कॉलेज बेहतर एवं उज्जवल भविष्य के लिए परस्पर है। मौके पर पटना से आए हुए पारस हॉस्पिटल के डॉक्टर राजीव रंजन, टीएनसीएससी अरुण कुमार शरण,एमडी डॉक्टर अभिनव कुमार,डीएनबी कार्डियोलॉजीस्ट डॉक्टर भावना प्रकाश,डॉक्टर बी के विमल समेत कॉलेज के मैनेजर एवं से गणमान्य लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...