चेरियाबरियारपुर(बेगुसराय):-चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु लगने वाले कैंप को लेकर शुक्रवार को पीएचसी चेरिया बरियारपुर में बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पुरी ने की. उक्त बैठक में प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायत के कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया. जानकारी अनुसार उक्त कैंप विभिन्न पंचायतों में 17 फरवरी से 03 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी. बैठक में उक्त कैंप को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कैंप के सफल संचालन के लिए विभिन्न रणनीति तय किया गया. उक्त बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया जिले से मिले लक्ष्य के अनुसार पबड़ा पंचायत में 1158, शाहपुर में 1219, सकरबासा में 804, बसही में 1687, चेरिया बरियारपुर में 105, खांजहांपुर में 2790, मंझौल पंचायत 1 में 5302, श्रीपुर में 2214, विक्रमपुर में 1347, गोपाल पुर में 1930, कुम्भी में 1117, मंझौल 3 में 674 कार्ड बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य के अनुसार कैंप में गोल्डन कार्ड का निर्माण किया जाना है. वहीं आम जनमानस में कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता फैलाया जा रहा है.
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज, स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार, प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक जीविका आनन्द प्रकाश, पिरामल के बीटीओ दीपक मिश्रा, समुदायिक स्वास्थ्य प्रबन्धक रानी कुमारी,
प्रखंड एमएलई शुभंकर झा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायत के मस्जिदों और शिव चर्चा आदि में पिरामल फाउंडेशन द्वारा चिन्हित धर्मग्रगरुओ के सहयोग से भी लोगो को जानकारी दी जा रही है,
उसी क्रम में आज जुमा के नमाज़ के दौरान कैंप के बाबत जानकारी दी गई. शाहपुर पंचायत में साबिक इमाम मुफ्ती सरफराज आलम ने कैंप में पहुंचकर लोगों से अपना गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील की. इस दौरान उक्त कार्ड के माध्यम से मिलने वाले सरकारी लाभ से लोगों को अवगत कराया गया। updated by gaurav gupta