मझिआँव – थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम त्यौहार मनाए जाने को लेकर आगामी 16 सितंबर 2018 शाम 4:00 बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है बैठक में शांति समिति के सभी अधिकृत सदस्य. एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के गणमान्य नेताओं तथा पंचायती राज के तमाम मुखिया व प्रबुद्ध नागरिक समेत प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है साथ ही बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष. उपाध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड उप प्रमुख मुख्य रूप से शांति समिति की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि थाना क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहरम त्योहार मनाया जा सके उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी बिनय कुमार ने दी है उन्होंने समय पर लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। updated by gaurav gupta

loading...