मधुबनी/बिहार(रिपोर्ट अजय गुप्ता ) – बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है व्यवसायी भय एवं दहशत के साए में जी रहे हैं। प्रशासन के सुरक्षा के दावे विफल साबित हो रहे।
ताजा मामला मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार में एक किराना व्यवसायी के घर बुधवार की रात चार अपराधियों ने करीब सात लाख की संपत्ति लूट कर भागने में सफल हो गया।
किराना व्यवसायी संतोष मुरारका ने बताया कि मैं अपने किराना दुकान पर थे इसी बीच उनके आवास पर चार हथियारबंद अपराधियो ने लगभग सात लाख रुपए लूट लिए।
लुटेरे ने घर की महिला को आवाज लगाई और घर का मेन गेट खुलवाया। घर में घुसकर सभी लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। तिजोरी की चाबी मांगी नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। डर से महिला ने चाबी दे दिया। तिजोरी में रखे ₹700000 लुटरे लूट कर चलते बने।दो माह पूर्व एक व्यवसायी को गोली मारकर घायल किया गया था। जिससे बासोपट्टी बाजार में भय एवं दहशत कायम हैः
पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा थाना सहित अन्य जगहो का निरीक्षण किया गया फिर भी घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। updated by gaurav gupta 

loading...