सोनबरसा से विसुरजीत कुमार की रिपोर्ट

सोनवर्षा राज (सहरसा) – प्रखंड क्षेत्र के अतलखा में ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार के गिर जाने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हुई है जिससे गाय पालक और ग्रामीणों का बिजली विभाग के लापरवाही को देखते हुए उनके उपर बहुत ही आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं अतलखा पंचायत के वार्ड नंबर बारह जम्हरा निवासी गाय पालक जय जय राम यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मैं गाय को चारा डाल कर अपने काम में व्यस्त था, 10 मिनट बाद जब मैंने दुबारा चारा डालने गया तो देखा कि ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार जो मेरे घर के ऊपर से गुजरा है, मेरे गाय के ऊपर गिरा हुआ था और गाय मर चुका था, तभी मैने गांव वालों की मदद से लाइन कटवाया और बिजली विभाग अधिकारी को घटना की सूचना दी। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि मुआवजा के साथ जब तक हमारे गांव में नया पोल, नया ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार और घर के पास से तार को अलग नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग लाइन चालू होने नहीं देंगे। बिजली विभाग के एसडीओ सुशील आनंद , कन्या अभियंता कुंदन कुमार,ने आश्वाशन देते हुए कहा कि आप लोगों का तार, मुआवजा और पोल आदि सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। मौके पर पूर्व पंचायत समिति शंभू यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता रतन कुमार सिंह, समाजसेवी राहुल कुमार, कम्युनिस्ट अंचला मंत्री इन्द्र प्रसाद इंदु , नेता,एस्फाक आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। updated by gaurav gupta 

loading...