बनमनखी(पूर्णियां) – अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान को लेकर नगर पंचायत ठाकुर बारी स्थित राधा कृष्णा मंदिर वार्ड नं 08 के वार्ड नंबर में सैकड़ों राम भक्तों के साथ बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार पोद्दार ने किया। और उन्होंने कहा की 1990 और 1992 में हुए आंदोलन की बृहद रूप से चर्चा करते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र के बारे में विस्तार से सभी राम भक्तों के बीच में चर्चा किए चर्चा से उत्साहित होकर सभी राम भक्तों ने एक स्वर में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार के एक भी घर ना छूटे ऐसा सभी राम भक्तों ने अपना अपना विचार प्रकट किए ,साथ-साथ श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के प्रमुख दायित्व अशोक पोद्दार ,सह प्रमुख मुनचुन ठाकुर वार्ड प्रभारी नीरज कुमार एवं ग्यारह सदस्य की एक टीम गठित की गई। जिसमें
सदस्य की घोषणा ओम ध्वनि से की गई। कार्यक्रम संयोजक रंजीत गुप्ता ने बृहद रूप से समिति का गठन हो ऐसा सभी प्रमुख एवं सदस्यों से आग्रह किए। अनुमंडल सह संयोजक संतोष कुमार ने विधिवत बैठक का संचालन कर शांति मंत्र के साथ बैठक समाप्त की । इस मौके पर सक्रिय रुप से बैठक में उपस्थित राम भक्तों में से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मुन्ना कुमार जिला समरसता प्रमुख श्यामदेव जी कार्यक्रम संयोजक रंजीत कुमार गुप्ता कार्यक्रम सह् संयोजक संतोष मुखीया व अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद शशि शेखर कुमार नगर मंत्री साजन कुमार जी एल काॅलेज उपाध्यक्ष विशाल कुमार विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी,व,रुपेश कुमार रोशन,अभीरंजन कुमार,ऐसे अन्य राम भक्त उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...