बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया बिहार की नीतीश सरकार ने शराब के बाद अब पान मसालों को पूरी तरह से बैन कर दिया है फिलहाल इसे एक साल के लिए बैन किया गया है सरकार का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य-सेहत को सुधारने को लेकर इसे बैन किया जा रहा है और इसे तत्काल प्रभाव से बैन किया जा रहा है एवं राज्य सरकार ने कई ब्रांड के पान मसालों के 20 सैम्पल की जांच कराई और एनालायज़ किया रिपोर्ट में पता चला कि मसाले में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाए गए हैं जिससे एक्यूट हाइपर और कार्डिएक अरेस्ट जैसे कई तरह के बीमारी होने की संभावना रहती है इसमें मैग्निशियम कार्बोनेट का इस्तेमाल फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 का उल्लंघन है,इसलिए इन मसालों पर बैन लगाया जा रहा है और जिन ब्रांड के पान मसाला की जांच की गई उनमें रजनीगंधा, राज निवास, सुप्रीम, पराग, बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर, कमला पसंद, मधु पान मसाला शामिल हैं कुछ और ब्रांड के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद इन पर भी कारवाई की जाएगी और अभी कुल 12 ब्रांड के पान मसालों को बैन किया जा रहा है बिहार सरकार ने इन पान मसालों की बिक्री, स्टोरेज, प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है।updated by gaurav gupta

loading...