लातेहार(झारखंड) – लातेहार झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम भी उतरे सड़क पर*
जिले में बंद को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए नेताओं ने जिले वासियों को धन्यवाद दिया है*
किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ किसानों की भारत बंद लातेहार जिला मे सफल रहा, झामुमो, कॉग्रेस, राजद, माकपा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर सड़क जाम किया। नेतृत्व झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम, अरूण दुबे, बिलासी टोप्पो, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, पंकज तिवारी, राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, लक्षमन यादव, माकपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड राज्य किसान सभा जिलाध्यक्ष अयुब खान कर रहे थे। जिले में बंद को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए नेताओं ने बंद समर्थकों, किसान मजदूरों, दुकानदारों, व्यवसाईयों, डिलर एसोसिएशन समेत जिले वासियों को धन्यवाद दिया है। updated by gaurav gupta
loading...