मधेपुरा–जिला के शंकरपुर प्रखंड के कबियाही पंचायत के बारी टॉला निवासी रमेश कुमार शर्मा ने लगाया आरोप है ।उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 04  के वार्ड सदस्य के इंदिरा अवास के नाम पर 5000 अवैध उगाही की जाती हैं,इतना ही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर भी अवैध उगाई करते हैं।वह इसपर वार्ड 04 के सदस्य शिवशरण शर्मा ने बताया कि इस तरह कोई बात नही है,सभी आरोप बेबुनियाद है। रिपोर्ट – मििट्ठू मिश्रा updated by gaurav gupta 

loading...