मुरलीगंज/मधेपुरा
संजीव कुमार की रिपोर्ट
विस चुनाव पाठशाला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को बीएल हाई स्कूल के प्रांगण में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी के नेतृत्व में चुनाव पाठशाला आयोजित किया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने माता-पिता,
भाई-बहन सहित अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीएल हाई स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं के माध्यम से 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।” पहले मतदान फिर जलपान के नारे भी लगाए गए”। डीईओ जेपी चौधरी के द्वारा पठन-पाठन के प्रति भी सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया।
मौके पर बीईओ सूर्यप्रकाश यादव, एचएम नित्यानंद मंडल, पूर्व एचएम डाॅ रूद्रधर झा नवल, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सदानंद यादव, दुर्गानन्द प्रसाद, अमृता कुमारी,प्रभात रंजन, विक्रांत गौरव, राहुल गुप्ता, राजेश कुमार, जयशंकर प्रसाद, अनिता वर्मा, रेखा कुमारी, मुंद्रिका कुमारी, आकांक्षा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। updated by gaurav gupta