फारबिसगंज(अररिया) – जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को लेकर कार्यालय वेश्म से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी , सीओ एवं एमओआईसी तथा बीएचएम बीसीएम तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अंचलवार अद्यतन स्थिति एवं बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एमओआईसी को हिदायत देते हुए निदेशित किया गया कि कंटेन्मेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाय। कन्फर्म मरीज पाये जाने पर कंटेंटमेंट जोन निर्धारित करते हुए सम्पूर्ण ऐरिया में गहन सैंपल जांच करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करें। साथ ही साथ पॉजिटिव केस पाए जाने पर कंटेंटमेंट जोन में माइकिंग करवाना भी सुनिश्चित करें ताकि लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले और संक्रमण का खतरा कम हो सके। निदेशित किया गया कि टेस्टिंग हेतु निर्धारित प्रतिदिन 10,000 का लक्ष्य हरहाल में पूर्ण करें। संबंधित सभी पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंटेन्मेंट जोन का हरहाल में बेरिकेटिंग कराने एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि कंटेन्मेंट जोन में टेस्टिंग को लेकर कारगर कदम उठावे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी को अंचल/प्रखंडों में कंटेंटमेंट जोन का नियमित निरीक्षण एवं जांच करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक कुल 96022 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पलिंग किया गया है। जिसमें से 3223 पॉजिटिव पाए गए हैं तथा कुल 2430 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है। वर्तमान में कुल 770 एक्टिव केस हैं। बैठक में सिविल सर्जन, कंटेंटमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, एडिशनल अनुमंडल पदाधिकारी ,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी तथा संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब , updated by gaurav gupta 

loading...