बनमनखी(पूर्णियां)- बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में जन अधिकार पाटीं (लो0) के बुथ स्तर पर संगठन की मजबूती एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर बनमनखी सुमरित हाईस्कूल के मैदान में बैठक आयोजित किया गया । बैठक के अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला आलोक ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि जन अधिकार छात्र जिलाध्यक्ष सुमित यादव जी, पूणियाँ कांलेज अध्यक्ष करण यादव, छात्र परिषद् नेता विनय यादव रूप में शामिल हुए । बैठक को संबोधित करते हुए छात्र परिषद् जिलाध्यक्ष सुमित यादव जी ने कहा कि जन अधिकार पाटीं (लो0) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उफॅ पप्पू यादव जी ही एक नेता हैं जो छात्र, युवा के प्रति समर्पित रहते हैं । कुछ दिन पहले दरोगा बहाली धांधली में आंदोलन करने का काम किए । बैठक को मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक गोपाल सिंह , युवा परिषद् जिला महासचिव नटवर झा, युवा शक्ति जिला महासचिव राकेश यादव, जाप जिला महासचिव पप्पू यादव,जिला महासचिव शांति पासवान, ने संबोधित किया । जन अधिकार छात्र परिषद् के नेता मुकेश यादव के अगुवाई में प्रीतम यादव, सिट्टु कुमार, प्रभाकर यादव, नीतीश यादव, संतोष कुमार, बाबुल कुमार, मो0 शाहनवाज, मो0 इरफान, सौरभ चौधरी, रोहित चौधरी, अजय कुमार सहित दजनों छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद् का सदस्यता ग्रहण किया । मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो0 नवी हसन, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह,युवा शक्ति जिला महासचिव अनिल आनंद,छात्र नेता दिपक यादव, अभय कुमार,दिनेश पोद्दार, संजय यादव ,मो0 बदरुल , राजीव यादव, मन्नु भगत,शिवम कुमार, सूरज दास, बादल ठाकुर, आयॅन, देवदास सहीत कई जाप नेता बैठक में उपस्थित हुए । रिपोर्ट – बंकु कुमार, updated by gaurav gupta