गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक छात्रावासों के अधीक्षक के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर छात्रावासों की स्थिति बिंदुवार समीक्षा की और इस दौरान शौचालय, मेश, फर्नीचर, पुस्तकालय, बिजली, पंखा, पानी, केयरटेकर छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या एवं छात्रावास में नामांकन के तरीके की समीक्षा की। बाबू जगजीवन राय कॉलेज के छात्रावास के अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास में पंखा नहीं है तथा पानी को लेयर भाग गया है एवं पुस्तकालय में पुस्तक नहीं है छात्रावास के रहने वाले छात्रों को ₹1000 प्रति माह में 6 किलो गेहूं एवं 9 किलो ग्राम चावल सरकार के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है छात्रों को छात्रावास में रहने के लिए कोई शुल्क नहीं है इसी प्रकार अंबेडकर छात्रावास के अधीक्षक ने बताया कि शौचालय की स्थिति खराब है तथा भवन भी जर्जर हो चुका है अधीक्षक आवास जर्जर हो गया है पुस्तकालय नहीं है जिलाधिकारी ने सी०एस०आर० के तहत पुस्तकालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के अधीक्षक उनके बैठक में नहीं आने के कारण से जिलाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया एवं जिलाधिकारी ने कहा कि महिला छात्रावास के मुख्य द्वार, बरामदा तथा केयरटेकर के पास सी०सी०टी०वी० कैमरा का व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा अग्निशाम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं बैठक में बाल संरक्षण विभाग की भी समीक्षा की गई।बैठक में बताया गया कि सी०आर०पी०एफ० कैंप अवस्थित पर्यवेक्षण गृह की भवन की मरम्मत आवश्यक है तथा पानी आपूर्ति एवं नाली की व्यवस्था भी आवश्यक है तथा बाल गृह में बिजली की व्यवस्था से अवगत कराया गया।इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...