पूर्णियाँ – महात्मा हैनीमैन जी के जयंती के अवसर पर सहयोग एवं ऑर्गनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर अजीत प्रसाद के सौजन्य से होम्योपैथिक सैनिटाइजर कैलेंडुला के घोल से आकाशवाणी रोड के विभिन्न घरों एवं आकाशवाणी कार्यालय प्रांगण को भी सैनिटाइज किया गया साथ ही निहायत जरूरतमंद रोगी जिन्हें दवा की सख्त जरूरत थी उन्हें निशुल्क दवा भी दिया गया क्योंकि आज महान महात्मा डॉक्टर हैनिमैन जी का जयंती है और उनके बताए गए जनकल्याण कार्य एवं रोगों से किस तरह से निजात पाया जाए और संक्रामक रोगों से बचाव हेतु क्या करना चाहिए इसलिए आज के दिन मैंने माल्यार्पण नहीं करके मन ही मन उनको नमन करते हुए इस प्रकार के जन जागरूकता एवं जन कल्याण कार्य को किया ताकि हम सबों के मार्गदर्शक को भी हम लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से सच्ची श्रद्धांजलि मिले।

इस वक्त मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कामना है कि जल्द से जल्द इस अंतरराष्ट्रीय महामारी से हम सबों को मुक्ति दिला दे इसमें जो संभव हो पा रहा है हम सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों बखूबी हम लोग निभा रहे हैं। updated by gaurav gupta 

loading...