पूर्णियाँ – बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के झौवारी गांव में पुलिस ने वृहस्पतिवार को अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले कारोबारी मौके से फरार। पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाली भट्ठियां मिली। मौके पर तोड़ते हुए 100 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट किया गया। बता दें कि बिहार में शराबबंदी है बावज़ूद शराब तस्कर मोटे मुनाफा कमाने के लिए सक्रिय है। मौके से फरार अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार करने की पुलिस कोशिश कर रही है। पूर्णियाँ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है, जिसको सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार पुलिस बल के साथ सूचना के आधार पर छापेमारी की ,छापेमारी के दौरान 100 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया। आपको बता दें कि प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार पदभार ग्रहण करते ही कड़े एक्शन में दिख रहे हैं। अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता 

loading...