पूणियां – जन अधिकार पाटीं (लो0) चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है । सबसे बड़ी विडम्बना यह है । पूणियाँ जिला के बनमनखी, रुपौली, पूणियाँ पूवॅ, भवानीपुर,खुशकीबाग,बायसी सहित जिले के कई प्रखंड के अधिकांश इलाकों में डेंगू, चिकनगुनीया, डायरिया का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है ।लेकिन सरकार उस दिशा में राज्य सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । स्वास्थ्य के नगरी लाईन बाजार में रोज दजनों मरीज डेंगू का ईलाज के लिए आता है । updated by gaurav gupta

loading...