नरपतगंज/अररिया – भंगही क्रिकेट क्लब के द्वारा पनौरमा ग्रुप के मैदान पर 15 दिवसीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को हुआ जिसका फाइनल मैच सोमवार को फारबिसगंज क्रिकेट क्लब और बेरिया कमाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया निर्धारित 20-20 ओवर के इस मैच में टाॅस इमरान 11 फारबिसगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान इमरान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया फारबिसगंज क्रिकेट क्लब टाॅस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुक़सान पर 151 रन बनाए उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजा ने 30 अमरेन्द्र बाहुबली ने 35 ओर नेबल ने 60 रन की पारी खेली बेरिया कमाल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए , रीतेश , शुनिल ,ने चार-चार विकेट लिए और राजाउ ने दो विकेट चटकाए जवाबी पारी खेलने उतरी बेरिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफ़ी ख़राब खेल खेलते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुक़सान पर 132 रन बनाए उनके बल्लेबाज रजाउ ने 20 अजमेर ने 25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया इमरान 11 फारबिसगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश कटेरा ने तीन विकेट विकास,राजा खान, अफभाक ने दो-दो विकेट और बिंदा ने एक विकेट चटकाए।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश कटेरा को दिया गया, मैच के निर्णायक पंकज कुमार और नीरज चौधरी थे स्कोरिंग का कार्य ओसामा ने किया वहीं कॉमेंटेटर का कार्य दिलखुश झा और मोहिदीन ने निभाया। इस अवसर इस मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता मंजर आलाम और चैयरमेन रोहित यादव और उप चेयरमैन बिट्ट और अररिया जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रवन कुमार दास,युवा समाजसेवी संजीव जी आदि समाजसेवी और टूर्नामेंट के मैच को संचालन कर रहे हैं अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, पवन चौधरी, तवरेज आलम,परवेज , मोहदीन, ओसामा आदि समस्त लोग मौजूद थे।

दिलखुश झा की रिपोर्ट – 

 

updated by gaurav gupta 

loading...