छातापुर(सुपौल) – तापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत के चकला गांव में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात अरविंद झा के घर चोरी की घटना अंजाम देकर नगदी समेत लगभग एक लाख से अधिक की जेवरातों जी चोरी कर भागने में सफल रहा। घटना की रात घर के एक सदस्य छोड़कर सभी सदस्य एक शादी सामारोह में गये थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना से टोला के लोग भयभीत है। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित अरविंद झा ने बताया कि घर के सभी सदस्य के एक शादी वाले व्हर में जाने के बाद वह खाना खाकर रात के साढ़े दस बजे के बाद घर के आगे बने बैठकी घर मे सो गये। जब गुरुवार की अहले सुबह जगे तो वह आवाक रह गये। उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे के कमरे की ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर समान को जहां तहां फेक दिया था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुल्स समेत अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी के बाद शादी सामारोह से वापस लौटी उनके बड़े बेटे आशीष कुमार झा की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि चोरों ने उनके घर के कोने कोने से सामान निकाल कर उनमें रखे कीमती समानों समेत नगदी रुपये की ही केवल चोरी की है। जबकि कपड़ा वर्तन आदि को यहां वहां फेक दिया है। उन्होंने कहा कि चोरों ने गोदरेज के लॉक को तोड़कर उसमें रखे घर बनाने के निमित नगदी 60 हजार रुपये समेत उनकी शादी की सोने चांदी की एक लाख से अधिक की जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित श्री झा ने कहा कि उन्हें दो बेटे है बड़े बेटे की शादी हो चुकी है जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। आर्थिक तंगी को झेलकर भी उनके बड़े बेटे बाहर मजदूरी कर गांव में बने घर की पलास्टर आदि करवनगे के निमित कुछ दिन पहले ही रुपये भेजे थे। लेकिन चोरों ने घर बनने के निमित रखी गयी राशि की भी चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार मायूस थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ने लिखिति आवेदन दिया है। केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि जल्द चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होगा। रिपोर्ट -संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...