–22 जनवरी को अपने धाम अयोध्या में विराजेंगे भगवान श्रीराम
–इस्कॉन द्वारका में भगवान को अर्पण होगा 108 किलो के लड्डू का भोग
–श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में पूरा दिन हरिनाम संकीर्तन
–दीयों की रोशनी से जगमगाएगा मंदिर का कोना-कोना
दिल्ली – अपने धाम अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में जहाँ भव्य तरीके से राम-लला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी, वहीं इस्कॉन द्वारका दिल्ली में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम के स्वागत में द्वारका दिल्ली व आसपास के लगभग 1 लाख 8 हजार भक्त प्रेम और प्रकाश के दीप जलाएँगे।
दीपोत्सव की इस श्रृंखला में जहाँ पूरे दिन भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा, वहीं 108 किलो के लड्डू का भोग भी भगवान को अर्पण किया जाएगा। बाद में प्रसाद स्वरूप वह भक्तों में वितरित किया जाएगा। शुद्ध घी से बने बूँदी का यह लड्डू इस्कॉन द्वारका की अति आधुनिक सुविधाओं से संपन्न मेगा किचन में बनाया जाएगा। लड्डू भोग को बनाने में कई दीक्षित भक्तों का योगदान शामिल रहेगा। भोग के बाद महाआरती की व्यवस्था है। भक्त चाहे तो अपने या परिवार के किसी सदस्य के नाम से विशेष महाआरती करा सकते हैं।
अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण इस्कॉन द्वारका मंदिर प्रांगण में बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा, जिससे यहाँ आने वाले सभी दर्शनार्थी उस पल की खुशी को अनुभव कर सकें मानो वे अयोध्या में ही अपने राम लला के समक्ष विराजमान हों।
मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर चारों ओर मंदिर की सजावट जगमगाते दीयों एवं रंगबिरंगी रंगोली से की जा रही है। भगवान श्रीराम के स्वागत में आयोजित सतत हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य कार्यक्रम में भक्तगण अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं और पूरा दिन भक्तों के लिए वितरित किए जाने वाले दिव्य प्रसादम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वंदना गुप्ता
updated by gaurav gupta