रूपौली(पूर्णियाँ) – बिहार के पूर्णिया जिला स्थित रुपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत विजय मोहनपुर स्थित मालपुर गांव के चमरू मंडल क्रीडा मैदान में 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ 5 जनवरी 2021 से 14 जनवरी 2021 तक यह यज्ञ होगा श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ यज्ञ स्थल श्री चमरू मंडल क्रीडा मैदान से 500 महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं ने मंत्रोच्चारण के साथ अपने सर पर कलश लेकर 6 से 7 किलोमीटर मोहनपुर बाजार होते हुए चमरू मंडल स्मृति द्वार, आराजी खालसा , कंकाला होते हुए कॉप घाट पहुंचकर जल भरा जल भरकर काँप, बलिया, मालपुर होते हुए चमरू मंडल कीड़ा मैदान यज्ञ स्थल तक अपने पांव पैदल पहुंचे रुपौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायिका श्रीमती बीमा भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया

वही इस कलश यात्रा में डीजे और बैंड बाजे के साथ राधे कृष्णा की धुन पर सभी भक्तगण थिरकते नजर आए

कथावाचक उत्तर प्रदेश से पहुंचे बाबा योगी मुनी महाराज श्रीमद् भागवत कथा सुना कर राधे कृष्ण की लीलाओं को इस क्षेत्र में सुना रहे हैं और श्रद्धालु भी काफी संख्या में पहुंचकर राधे कृष्ण की लीलाओं को सुन रहे हैं

श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय ग्रामीण एवं संपूर्ण मालपुर ग्रामवासी तन मन धन से समर्पित है।रिपोर्ट – अजीत कुमार /updated by gaurav gupta 

loading...