सुल्तानपुर(संवाददाता दिलीप मिश्रा) – विधायक विनोद सिंह,विधायक सीताराम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,एमएलसी शैलेंद्र सिंह,पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने डीएम कृतिका ज्योत्सना,सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन वर्मा के साथ किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ। पौराणिक सीताकुंड घाट से आह्वान,घर-घर करें नागरिक स्वच्छता एवं रामपथ गमन मार्ग को बनाएं सुंदर। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उठाई झाड़ू। गोमती मित्र मंडल समेत कई संगठनों की स्वच्छता अभियान में सराहनीय भूमिका। डीएम कृतिका ज्योत्सना बोलीं,चरण पादुका यात्रा के मद्देनजर हम कर रहे बेहतर तैयारी।

 

updated by gaurav gupta 

loading...